देश

UP News: गाजियाबाद में सपा मीडिया सेल के ट्वीट पर FIR दर्ज, पुलिस ट्रांसफर में जाति को लेकर लगाया था ये आरोप

उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद में पुलिसकर्मियों के तबादले को लेकर टिप्पणी करने पर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल (Samajwadi Party Media Cell) नाम के ट्विटर हैंडल को प्रयोग करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में छह थाना प्रभारियों के स्थानांतरण को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया था. जवाहर पार्क के रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के ट्विटर हैंडल का प्रयोग करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के नाम के ट्विटर हैंडल से गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में स्थानांतरण पर सवाल खड़े किए गए थे और आरोप लगाया गया था कि एक जाति के लोगों को पोस्टिंग दी गई है. ट्विटर हैंडल के जरिए आरोप लगाया गया कि सभी एक ही ठाकुर जाति के हैं. वहीं एबीपी गंगा ने जब इस लिस्ट की जांच की तो सामने आया जिन 6 थाना प्रभारी की बात की जा रही है. इंदिरापुरम और लिंक रोड पर ठाकुर पोस्ट हुए हैं, साहिबाबाद और नंदग्राम थाने पर जाट पोस्टिंग हुए हैं.

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का लगा आरोप

इसके अलावा मधुबन बापूधाम थाने पर यादव पोस्ट हुआ है, वहीं महिला थाने पर जाट पोस्टिंग हुई है, सभी को एक जाति का बताकर लिस्ट को वायरल किया गया. इसको लेकर साहिबाबाद थाना क्षेत्र के जवाहर पार्क में रहने वाले संदीप पाल ने पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए ट्विटर हैंडल पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया. शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ साहिबाबाद थाने में हुआ मुकदमा दर्ज किया गया.

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने किया था ये ट्वीट

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के हैंडल ने ट्वीट किया था, “गाजियाबाद- 6 कोतवाली प्रभारियों के हुए तबादले. इंदिरापुरम, साहिबाबाद, नंदग्राम, लिंक रोड, महिला थाना समेत मधुबन बापूधाम के कोतवाल बदले गए. सबका साथ लेकिन एक जाति पर विश्वास? सिर्फ एक जाति का विकास? वोट के वक्त सब हिन्दू? मलाई बंटते वक्त सिर्फ योगी जी के स्वजातीय ठाकुर?”

पुलिस की जांच जारी

इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र यादव ने बताया कि ट्विटर हैंडल पर 6 थाना प्रभारी की पोस्टिंग को लेकर ट्वीट हुए थे. उस मामले में एक व्यक्ति ने शिकायत की, जिस मामले में साहिबाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं जो पोस्टिंग हुई है, उस में दो सामान्य वर्ग के है और चार अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं. इस मामले में जांच की जारी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button