देश

UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य का छलका दर्द, कहा- ‘अखिलेश यादव को हमेशा सम्मान दिया, लेकिन वो…’

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का एक बयान आया है. जिसमें अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बयानों से वो आहत नजर आ रहे हैं. सपा नेताओं के बयान पर डिप्टी सीएम का दर्द छलका है. उन्होंने कहा है कि मैंने कभी किसी पार्टी के नेता के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है.

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख पर टिप्पणी करते हुए कहा, “सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी और उनके मंडली के द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किए जाने का फैशन बना लिया है, इसका जबाब जब जब चुनाव होंगे,जनता वोट की चोट से साइकिल पंचर करके देगी.”

डिप्टी सीएम ने कहा, “अखिलेश यादव और अन्य जो मेरी प्रगति नहीं देख सकते, वे किसी भी हद तक जा सकते हैं. वे मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं जबकि मैंने उन्हें हमेशा सम्मान दिया है. मैंने कभी किसी पार्टी के किसी नेता के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. यूपी की जनता ने सपा को हमेशा करारा जवाब दिया है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button