पंजाब विधानसभा: सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी बहस
विस्तार
इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भरोसा दिया था कि सदन की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सदस्यों की ऑडियो और वीडियो रिकार्डिंग भी मुहैया करवाई जाएगी, जिससे सदन की कार्यवाही सार्वजनिक की जा सके। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भविष्य में सदन की ऑडियो और वीडियो रिकार्डिंग पत्रकारों को भी मुहैया करवाई जाएगी। भगवंत मान ने अफसोस जाहिर किया कि दुर्भाग्य से पहले जब कोई भी सदन की कार्यवाही रिकॉर्ड करता था, तो विशेषाधिकार प्रस्ताव का प्रयोग करके रिवायती पार्टियां अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाती थीं। ऐसा करना सदस्यों की आजादी के अधिकार की सरेआम उल्लंघन है, इसलिए आप सरकार ने सैद्धांतिक तौर पर फैसला किया है कि भविष्य में ऐसा कभी नहीं होगा और सदन की सारी कार्यवाही सार्वजनिक की जाएगी।