UP में प्लेकार्ड लेकर सरेंडर करने पहुंचा चोर, लिखा- ‘गलती म्हारे से हो गई’
मोटरसाइकिल चोरों के एक गिरोह के सदस्य ने उत्तर प्रदेश (UP) के मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में हाथ में तख्ती लेकर आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी की पहचान अंकुर के रूप में हुई है. तख्ती पर लिखा था, मुझे माफ कर दो, योगी जी, मुझसे गलती हो गई. स्टेशन हाउस ऑफिसर रजत त्यागी ने कहा, आरोपी बुधवार को ग्राम प्रधान और अपने परिवार के सदस्यों के साथ एनकाउंटर के डर से थाने पहुंचा. उसने माफी भी मांगी और संकल्प लिया कि वह फिर कभी कोई अपराध नहीं करेगा. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वह हत्या के प्रयास (आईपीसी की धारा 307) और लूट (आईपीसी की धारा 390) समेत कई मामलों में वांछित है.
एनकाउंटर के एक दिन बाद सरेंडर
आरोपी ने अपना सरेंडर पुलिस और उसके गिरोह के बीच मुठभेड़ के एक दिन बाद हुआ है. इस बीच जिले के एसपी पुलिस उपाधीक्षक (खतौली) रविशंकर मिश्रा ने कहा, मंगलवार को कुख्यात गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था और एक भागने में सफल रहा था. हमने आरोपियों से तीन बाइक और अन्य अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
अपराधियों में कानून का खौफ
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद से उत्तर प्रदेश में 9 हजार से अधिक मुठभेड़ हुई है. इनमें लगभग 160 संदिग्ध अपराधी मारे गए हैं. यूपी में अपराधियों के मन में कानून और योगी प्रशासन का खौफ इस कदर छाया है कि आए दिन अपराधियों के सरेंडर के नए नए मामले सामने आते रहते हैं. पिछले साल नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रेटिंग में यूपी को सुरक्षित प्रदेश बताया गया था. जिसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सुशासन की वजह से उत्तर प्रदेश माफिया राज से मुक्त होकर विकास की नई परिभाषा गढ़ रहा है.