NDA Meeting Live: ‘हम लोग सब दिन इनके साथ रहेंगे’, मोदी के नाम का अनुमोदन देकर बोले नीतीश, विपक्ष पर भी बरसे

NDA Meeting News: विपक्ष ने देश की सेवा नहीं की- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि अभी जो लोग इधर-उधर जीत गए हैं. वो सब लोग अगली बार हारेंगे. ये सब लोग (विपक्ष) बिना मतलब की बात कर रहे हैं. ये लोग कोई काम किए हैं. आज तक उन्होंने कोई काम नहीं किया है. देश की कोई सेवा नहीं की है. इस बार मोदी को जो मौका मिला है, उससे उन लोगों के लिए आगे कोई गुंजाइश नहीं रहेगा. देश और बिहार अब और आगे बढ़ेगा. बचा हुआ काम भी पूरा होगा.
एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन देती है. पीएम मोदी इस बार हर राज्य का जो कुछ भी बचा हुआ काम है, उसे पूरा कर देंगे. हम लोग खुले तौर पर इनके साथ रहेंगे. हम लोग सब दिन इनके साथ रहेंगे. जिस तरह से भी मोदी कहेंगे वैसा ही होगा.
एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन देती है. पीएम मोदी इस बार हर राज्य का जो कुछ भी बचा हुआ काम है, उसे पूरा कर देंगे. हम लोग खुले तौर पर इनके साथ रहेंगे. जिस तरह से भी मोदी कहेंगे वैसा ही होगा.
चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने (आंध्र प्रदेश में) एक बहुत शक्तिशाली सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया और इससे एक बड़ा बदलाव आया. कई नेता आंध्र प्रदेश आए और उन्होंने रैलियों को संबोधित किया. इससे लोगों को विश्वास हुआ कि केंद्र उनके साथ है. राज्य सरकार ने पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में कई पहल की है.”
एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू कहते हैं, ”हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. दिन-रात उन्होंने आराम नहीं किया. उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ समाप्त किया. आंध्र प्रदेश में हमने 3 सार्वजनिक बैठकें और 1 बड़ी रैली की और इससे आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर आया.”