Johanna Mazibuko: दुनिया में सबसे लंबे समय तक जीवित रही महिला का निधन, 128 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, देख चुकीं थीं 3 सदियां
दुनिया में सबसे लंबे समय तक जीवित रही महिला का निधन हो गया है. दक्षिण अफ्रीका की रहने वाली जोहाना माजिबुको (Johanna Mazibuko) 128 साल की थीं. उनका जन्म 1894 में हुआ था. 2023 के मई महीने में वह 129 साल की हो जातीं. उन्होंने 3 सदियां देखीं.
7 बच्चों की मां थीं जोहाना
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जोहाना माजिबुको ने 3 मार्च को दक्षिण अफ्रीका में अंतिम सांस ली. हालांकि, उनका लंबा जीवन 3 देशों में बीता. उनके पति का नाम स्टवाना माजिबुको था. उनकी 7 संतानें हुईं. उनके 50 से ज्यादा नाती-पोते और पड़पोते हैं. एक इंटरव्यू में जोहाना ने बताया था कि उन समेत 12 भाई-बहन थे. जिनमें से 3 अभी जीवित हैं. उनकी भी उम्र काफी अधिक हो गई है. जोहाना के परिजनों के अनुसार, जोहाना ने कभी पढ़ाई नहीं की. वो खेतों में काम करती थीं.
सबसे उम्रदराज होने का सर्टिफिकेट भी था
जोहाना को दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला बताया जा रहा है. उनके पास सबसे उम्रदराज महिला होने का सबूत भी था. एक डॉक्यूमेंट में उनकी बर्थ डेट 11 मई 1894 लिखी हुई है. जोहाना के परिजनों का कहना है कि उस डॉक्यूमेंट के आधार पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जोहाना का नाम दर्ज होना चाहिए, ताकि उन्हें सम्मान मिल सके. उनकी मौत होने के बाद दुनियाभर में उनकी चर्चा हो रही है, ऐसे में वह घोषित तौर पर सबसे ‘उम्रदराज महिला’ डिक्लेयर की जा सकती हैं.
कहती थीं- मैं अब तक जिंदा क्यों हूं, कब मरूंगी
जोहाना की बढ़ती उम्र उनके लिए परेशानी का सबब बन गई थी. 2022 में उन्होंने खुद कहा था, “मैं अब तक जिंदा क्यों हूं? मेरे साथियों की पहले ही मौत हो चुकी है. मैं कब मरूंगी? मैं एक जगह बैठे-बैठे थक गई हूं. मेरे शरीर में अकड़न आ गई है. मैं चल नहीं पाती. मुझे नींद भी नहीं आती. यूं अब तक जिंदा रहने का क्या मतलब है?”