देश
Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के हल्के झटके, नेपाल में था भूकंप का केंद्र

दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है. भूकंप का केंद्र नेपाल में था. तो वहीं, नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए हैं. यहां दोपहर 1.30 बजे रिक्टर स्केल पर 4.4 का भूकंप मापा गया. भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 143 किलोमीटर पूर्व रहा और इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.
नेपाल में पिछले कुछ महीनों से लगातार भूकंप आ रहे हैं. इससे पहले 24 जनवरी को नेपाल में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था. पिछले साल नवंबर में नेपाल में 6.3 तीव्रता का भूकंप देखा था.