देश
BBC की दिल्ली और मुंबई ऑफिस में आयकर विभाग के सर्वे के बाद आया कंपनी का पहला बयान, जानें क्या कहा?

आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के आरोप में बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर में मंगलवार (14 फरवरी) को सर्वे किया है. इस पर अब बीबीसी की ओर से भी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. बीबीसी ने अपने दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों में आयकर सर्वेक्षणों के बीच ट्वीट किया कि हम पूरा सहयोग कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह स्थिति जल्द से जल्द हल हो जाएगी.