Uttarakhand Breaking News Today LIVE : राजकीय चिकत्सालय में ऋषिकेश महापौर ने वितरित की हाइजीन किट
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को अपने देहरादून आवास पर मौन उपवास पर रहे। वहीं आज भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। इसके साथ ही पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत भी आज हो गई। यह सत्र आगामी तीन दिन तक देहरादून के विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।
रुड़की में भगवानपुर के नन्हेड़ा आनंतपुर गांव में दो पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्ष की ओर से मारपीट हो गई, देखते ही देखते मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई। इसी दौरान एक पक्ष की ओर से दो राउंड फायरिंग भी की गई। मामले की जानकारी भगवानपुर पुलिस को दी गई। भगवानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को अभी मामले की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। घायलों में एक पक्ष से दीपक, आनंद व दूसरे पक्ष से नानू, सुमित और ओमपाल घायल हैं।
ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगाई ने राजकीय चिकत्सालय में स्वच्छता प्रहरियों को हाइजीन किट वितरित की। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि स्वच्छता प्रहरियों को ड्यूटी के दौरान संक्रमण न हो इसका विशेष ध्यान रखे जाने की जरुरत है। उत्तराखंड रेड क्रास सोसायटी के तत्वावधान में मंगलवार की राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत स्वच्छता प्रहरियों को हाइजीन किट वितरित किए गए। उन्होंने उत्तराखंड रेड क्रास सोसायटी के चैयरमैन कुंदन सिंह टोलिया से ऋषिकेश नगर निगम के स्वच्छता प्रहरियों को फर्स्ट एड ट्रेनिंग देने का आग्रह किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द ही नगर निगम प्रांगण में कैम्प लगवाया जाएगा।