देश

‘देश के 130 करोड़ लोगों की ओर से प्रवासियों का स्वागत’, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में अलग पहचान साबित की: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में अलग पहचान साबित की है. खाने-पीने के मामले में इंदौर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लाजवाब है, यहां पोहे का पैशन, कचोरी, समोसे, शिकंजी, जिसने भी इसे देखा, उसके मुंह का पानी नहीं रुका. जिसने इसे चखा, उसने कहीं मुडकर नहीं देखा. 56 दुकान, सराफा प्रसिद्ध है ही. कुछ लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ-साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं. मुझे यकीन है कि आप यहां के अनुभव नहीं भूलेंगे. औरों को भी यहां आने को भेजेंगे.

पीएम मोदी ने बोले- ‘हमारे लिए पूरा संसार ही स्वदेश है’

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए पूरा संसार ही स्वदेश है. पिछले कुछ सालों से भारत ने जो विकास हासिल की है, वो अभूतपूर्ण है. हमने सभ्यता के समागम के महत्व को समझा. हमने सदियों पहले वैश्विक व्यापार की असाधारण परंपरा शुरू की थी. हम असीम लगने वाले समंदर के पार गए. व्यावसायिक संबंध कैसे साझी समृद्धि के रास्ते खोल सकते हैं, यह भारत ने और भारतीयों ने करके दिखाया.

लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है, मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘आशा करता हूं कि आप सब वहां जाकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद भी लेंगे. वैसे हम सभी जिस शहर में है, वह भी अपने आपमें अद्भुत है. लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है, मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है. यह वह दौर है जो समय से आगे चलता है. फिर भी विरासत को समेटे रहता है.’

पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों का किया स्वागत

पीएम मोदी सभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने कहा कि करीब चार वर्षों के बाद ये कार्यक्रम हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा, ‘चार वर्षों के बाद मूल स्वरूप में, पूरी भव्यता के साथ लौट रहा है. अपनों के आमने-सामने की मुलाकात का, आमने-सामने की बात का अलग ही आनंद होता है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button