देश

फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला ‘No Fly List’ में! Air India ने दर्ज कराई FIR, DGCA लेगा एक्शन

एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा, “एयर इंडिया ने इस घटना में एक आंतरिक समिति का गठन किया है और पुरुष यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश की है… मामला सरकारी समिति के अधीन है और फैसले का इंतजार है.”

क्या है पूरा मामला?

 

अमेरिका से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट में सवार नशे में धुत एक शख्स ने करीब 70 वर्षीय एक महिला यात्री पर पेशाब कर दिया. बुजुर्ग महिला ने इस बारे में केबिन क्रू को बताया, इसके बावजूद उस शख्स को पकड़ा नहीं गया और वो आसानी से एयरपोर्ट से चला गया. इतना ही नहीं, सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच भी तब शुरू हुई, जब महिला ने टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखा.

‘मुझे क्रू से जवाब पाने के लिए इंतजार करना पड़ा’

बुजुर्ग महिला ने अपने पत्र में लिखा है कि केबिन क्रू इस तरह की दर्दनाक और संवेदनशील स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय नहीं था. पत्र के अनुसार महिला ने कहा, “मुझे क्रू से जवाब पाने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा और इस दौरान मुझे अपनी बातों को खुद ही उनके सामने रखना पड़ा. इस घटना के दौरान एयरलाइन ने मेरी सुरक्षा और आराम को बनाए रखने के लिए कोई कोशिश नहीं की.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button