देश

Bihar Politics: जंगल राज, पीएम चेहरा से लेकर ED-CBI की रेड तक… विपक्ष के आरोपों के बीच जानें क्या बोले CM नीतीश कुमार

देश में आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. ऐसे में केन्द्र सरकार की ओर से हर घर तिंरगा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हर घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया (Har Ghar Tiranga) है. सभी लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस बीच उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का एक ऐसा बयान आया है जिसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. महेन्द्र भट्ट (Mahendra Bhatt) ने कार्यकर्ताओं से उन घरों की तस्वीरें भेजने को कहा है जिन पर तिरंगा नहीं लगा हो.

महेन्द्र भट्ट का विवादित बयान

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र भट्ट हल्द्वानी में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हर घर तिरंगा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि “देश उन लोगों को भरोसा नहीं कर सकता, जिनके घरों पर आजादी के दिन तिरंगा लहराता हुआ नहीं दिखाई देगा.” उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि “मुझे ऐसे घरों की तस्वीरें भेजो जिनपर तिरंगा नहीं लहराता नहीं दिखाई देगा, इससे समाज के लोगों को पता चल सकेगा ये वो तिरंगे का सम्मान नहीं करता है.”

 

कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि “श्री महेन्द्र भट्ट का कहना “जिस घर में झंडा नहीं, उस पर विश्वास नहीं” भट्ट जी ने बिल्कुल सच कहा है क्योंकि यह वही लोग हैं जिन्होंने 51-52 साल तक अपने संघ कार्यालय पर झंडा कभी नहीं फहराया और जिन तीन लोगों ने वहां झंडा फहराया उन्हें 2013 तक मुकदमे झेलने पड़े”

 

 

हरीश रावत ने भी उठाए सवाल

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी के नये अध्यक्ष बहुत विनम्र व्यक्ति हैं. मगर उनका बयान बहुत दु:ख पहुंचा गया. किसी की देश भक्ति का पैमाना नापने वाली बीजेपी कौन होती है? मापदंड ऐसा न बनाइए, जिसको कूदने में आपके किसी नागरिक को कठिनाई हो! “जय हिंद- जय तिरंगा”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button