ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने कैंसिल कीं इन रूट की ट्रेनें, सफर से पहले देख लें लिस्ट

भारत में ट्रेन से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं. जिनके लिए रेलवे हजारों ट्रेनें चलाती है. भारत में अक्सर लोगों को जब ज्यादा दूरी का सफर करना होता है. तो ज्यादातर लोगों की पहली पसंद ट्रेन ही होती है.
लेकिन पिछले कुछ दिनों से रेलवे की ओर यात्रियों की को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से सफर पर कहीं जा रहे हैं. तो पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख कर जाएं. नहीं तो फिर आपको हो सकती है परेशानी.
इस कारण कैंसिल गईं ट्रेनें
भारत में सर्दियों की दस्तक हो चुकी है. सर्दियों में कोहरा भी होता है. जिस वजह से रेलवे संचालन पर भी काफी प्रभाव पड़ता है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम हो जाती है. जिस वजह से रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल हैं. क्योंकि कोहरे के कारण कई बार ट्रेन हादसे भी देखने को मिल जाते हैं. इसीलिए सुरक्षा के लिहाज से पहले ही रेलवे ने एहितयात के तौर पर कई ट्रेनें कैंसिल की हैं. तो वहीं कुछ रेल डिवीजनों पर काम होने की वजह से ट्रेनें कैंसिल कीं हैं. इसलिए सफर पर जाने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लें लिस्ट.