देश

राष्ट्रपति पर बयान से बवाल: अधीर रंजन बोले- चूक हो गई, स्मृति ईरानी का बड़ा हमला- ‘देश से माफी मांगे कांग्रेस’

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस (Congress) पर करारा हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस और उसके नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) पर की गई टिप्पणी पर राष्ट्रपति (President) और देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उम्मीदवार के रूप में द्रौपदी मुर्मू को कठपुतली कहा था और अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को पत्नी के रूप में संबोधित किया. कांग्रेस के नेता ने ये घृणित काम किया है.

उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देश और दुनिया जानती है कि कांग्रेस आदिवासी विरोधी, गरीब विरोधी और महिला विरोधी है लेकिन कांग्रेस का इस हद तक गिर जाना कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन एक आदिवासी और गरीब परिवार की महिला का इस प्रकार अनादर करना, उनकी गरीमा पर प्रहार करना कतई स्वीकार योग्य नहीं है.

राष्ट्रपति और देश से माफी मांगे कांग्रेस

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने सोनिया जी की अध्यक्षता में ये संस्कार और मूल्यविहीन एवं संविधान को चोट पहुंचाने वाला काम किया है. अधीर रंजन चौधरी ने ये जानते हुए भी कि ये संबोधन भारत के हर मूल्य, हर संस्कार के विरुद्ध है फिर भी उन्होंने द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्र की पत्नी के रुप में संबोधित किया. संसद में और सड़क पर कांग्रेस और उनके नेताओं को देश की प्रथम नागरिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी और देश से माफी मांगनी चाहिए.

बीजेपी का आरोप

बीजेपी (BJP) का आरोप है कि सदन नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किया है. इसके अलावा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) ने एनडीए उम्मीदवार (NDA Candidate) द्रौपदी मुर्मू को कठपुतली कहा था. इस मामले पर आज स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि इन सभी बयानों पर कांग्रेस को राष्ट्रपति (President) और देश से माफी मांगनी होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button