mobile
Trending
6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ सस्ता Poco C40, 1टीबी तक स्टोरेज सपोर्ट और खूबसूरत लुक

Poco ने अपना नया स्मार्टफोन Poco C40 ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया किफायती Poco C40 स्मार्टफो 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 6.71 इंच एचडी+ स्क्रीन और 6000mAh बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। आइये आपको बताते हैं पोको सी40 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।
Poco C40 Price
पोको सी40 स्मार्टफोन पावर ब्लैक, कोरल ग्रीन और पोको यलो कलर में आता है। पोको सी40 की कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नहीं किया है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में पता चला था कि वियतनाम में स्मार्टफोन को 3,490,000 VND (करीब 11,700 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा।