Uncategorized

Sonu Sood Viral Video: लॉकडाउन के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला शुरू करने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के प्रति जो दीवानगी पनपी वो थमने का नाम नहीं ले रही है. सोनू सूद (Sonu Sood) को परदे पर देखते ही उनके फैंस का उत्साह कई गुना बढ़ गया. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.  सोनू सूद (Sonu Sood) को फिल्म ‘आचार्य’ में देखते ही फैंस अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाए और हॉल में नोटों की बारिश शुरू कर दी. 

सोनू सूद ने शेयर किया वीडियो 

साउथ सुपरस्टार्स चिरंजीवी (Chiranjeevi) और राम चरण (Ram Charan) की फिल्म ‘आचार्य (Acharya)’ में सोनू सूद (Sonu Sood) गजब की परफॉर्मेंस देते दिखाई दे रहे हैं. एक्टर ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर फैंस का आभार जताते हुए एक वीडियो शेयर किया. सोनू ने कहा कि उन्हें लगता है कि वे इस तरह के प्यार के लायक नहीं हैं, लेकिन वे मानते हैं कि यह उन्हें और बेहतर परफॉर्म करने के लिए प्रेरित करता है.

हवा में उड़ाए नोट

वीडियो की शुरुआत एक थिएटर में ‘आचार्य (Acharya)’ की स्क्रीनिंग की एक क्लिप से हुई, जिसमें फैंस ने सोनू (Sonu Sood) की एंट्री पर एक्साइटमेंट जाहिर करने के साथ-साथ नोट हवा में उड़ाए. सोनू ने फिल्म में विलेन बसवा का रोल निभाया है. वीडियो में नोटों की बारिश से स्क्रीन कवर नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर भी सोनू सूद की ये दीवानगी काफी तेजी से वायरल हो रही है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button