देश

ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद एलन मस्क हुए बोर्ड में शामिल

Tesla के सीईओ एलन मस्क को ट्विटर के बोर्ड में शामिल कर लिया गया है. ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है. 4 अप्रैल को खबर आई थी कि एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है और वे कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक बन गए हैं, उसके अगले ही दिन उन्हें बोर्ड में शामिल कर लिया गया है.

सीईओ पराग अग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा, “मैं यह साझा करने के लिए उत्साहित हूं कि हम अपने बोर्ड में एलन मस्क को नियुक्त करने जा रहे हैं. हाल के हफ्तों में एलन के साथ बातचीत के माध्यम से, यह हमारे लिए स्पष्ट हो गया कि वह हमारे बोर्ड के लिए बहुत वैल्यू लेकर आयेंगे.” वह एक भावुक आस्तिक और सेवा के बड़े आलोचक दोनों हैं, जो ट्विटर और उसके बोर्डरूम में बिल्कुल वही चाहिए था. आपका स्वागत है एलन!

इससे पहले एलन मस्क ने ट्विटर पर पोल करते हुए यूजर्स से पूछा था कि क्या उन्हें एडिट का ऑप्शन चाहिए?

एलन मस्क ( Elon Musk) के माइक्रोब्लॉगिंग साइट कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद ट्विटर के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. ट्विटर के शेयर 27 फीसदी की उछाल के साथ 49.97 डॉलर पर जाकर बंद हुआ है. ट्विटर का मार्केट कैप 8.38 अरब डॉलर बढ़कर 39.3 अरब डॉलर हो गया है.

दरअसल सोमवार को खबर आई कि यूएस एसईसी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन) फाइलिंग के अनुसार, टेस्ला ( Tesla) और स्पेसएक्स ( SpaceX) के संस्थापक एलन मस्क ( Elon Musk) ने 14 मार्च, 2022 तक ट्विटर इंक में 3 अरब डॉलर में 9.2 प्रतिशत की निष्क्रिय हिस्सेदारी खरीदने की सूचना दी है. ट्विटर इंक ( Twitter Inc.) ने फाइलिंग में कहा कि एलन मस्क के पास अपनी व्यक्तिगत क्षमता में सामान्य स्टॉक के 73,486,938 शेयर हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button