Delhi
बुलंदशहर: चार दिन से लापता युवक का शव खेतों में मिला, परिजनों ने लगाया जाम
विस्तार
खुर्जा के देहात थाना क्षेत्र के ढाकर गांव के खेतों में फराना गांव निवासी युवक का क्षत विक्षत शव मिला। युवक पिछले पांच दिन से लापता था। परिजनों ने एक दिन पहले शनिवार को पुलिस को युवक के लापता होने की शिकायत दी थी।
रविवार सुबह गांव के लोगों ने खेत में शव को देख कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने खुर्जा सिकंदराबाद मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया है। गुस्साए ग्रामीण खुर्जा देहात पुलिस को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं।
विगत 29 मार्च को खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव फराना निवासी दिनेश (32) पुत्र कलुआ लापता हो गया था। पिछले कई दिनों से परिजन दिनेश की तलाश कर रहे थे। रविवार की सुबह परिजनों को गांव ढांकर के सूखे पड़े बरसाती रजवाहे में ताजा मिट्टी खुदी हुई दिखाई दी। खोदने पर दिनेश का शव दिखाई दिया। लोगों ने मौके पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
चाचा की हत्या में भी नहीं मिला था इंसाफ
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 11 साल पहले दिनेश के चाचा की हुई हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
क्रेन, ट्रैक्टर- ट्रॉली खड़ा कर लगाया जाम
ग्रामीणों ने सिकंदराबाद- मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली, क्रेन और ट्रक लगाकर आवागमन बंद कर दिया है। वही ग्रामीणों की मांग है कि खुर्जा देहात पुलिस को सस्पेंड किया जाए। एसएससी के मौके पर आने के बाद ही जाम खोला जाएगा।
Tags
UP