चैत्र नवरात्र 2022: पट खुलते ही देवी मंदिरों में गूंजे जयकारे, उमड़ा भक्तों का सैलाब
विस्तार
मंदिरों के बाहर रात दो बजे से ही भक्तों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। नवरात्रि के अवसर पर बारादेवी मंदिर, जंगली देवी मंदिर, काली मठिया मंदिर शास्त्री नगर, तपेश्वरी मंदिर बिरहाना रोड, दुर्गा मंदिर गोविंद नगर, वैष्णो देवी मंदिर दामोदर नगर, आशा देवी मंदिर कल्याणपुर आदि शहर के मंदिरों में भव्य सजावट की गई थी।
नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। मंदिरों में बैरिकेटिंग लगाकर भक्तों को लाइन से दर्शन कराए गए। इस बार भक्तों ने नारियल भी फोड़ा और माता को प्रसाद भी चढ़ाया। इसके अलावा मंदिरों के बाहर लगे मेलों में भी पूरा दिन भीड़ देखने को मिली।
घरों में लोगों ने शुभ मुहूर्त देख कलश की स्थापना की। माता का सोलह सिंगार कर उनसे अपनी मनोकामना मांगी। नवरात्रि के पहले दिन घर के बड़ों ने व्रत रख अपने परिवार के कल्याण की कामना की। वहीं, कुछ भक्तों ने नौ दिन के व्रत शुरू किए।