पति पर फेंका तेजाब: मायके जाने से मना करने पर पत्नी हुई आगबबूला, इस वजह से महिला को रोक रहा था वो
विस्तार
असमोली थाना क्षेत्र के गांव बेला निवासी आसिफ की शादी अमरोहा जिले के रहरा गांव निवासी युवती से दो वर्ष पहले हुई थी। युवक का कहना है कि शादी के बाद से ही पत्नी आए दिन लड़ाई झगड़ा करती रहती है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे मायके जाने के लिए पत्नी ने कहा था। युवक का कहना है कि जब उसने कुछ दिन बाद मायके जाने के लिए कहा तो वह लड़ने लगी और घर में रखा तेजाब उसके ऊपर फेंक दिया। जिसमें उसका सीना व पेट गंभीर रूप से झुलसा गया।
आसिफ के परिजनों का कहना है कि आसिफ के चाचा की दो दिन पहले मृत्यु हो गई थी। शुक्रवार को तीजा हुआ है। इसलिए वह पत्नी से कुछ दिन बाद मायके जाने की बात कह रहा था। वहीं पुलिस पूछताछ में आसिफ की पत्नी ने बताया है कि वह मायके जाने के लिए कह रही थी। पति ने भेजने से इनकार कर दिया और जब विरोध किया तो मारपीट की। बाद में जब वह किचन लौटी तो पति चिल्ला रहा था। महिला ने तेजाब फेंकने की बात से इनकार किया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल महिला पुलिस हिरासत में है। वहीं दूसरी ओर तेजाब से झुलसे आसिफ को जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। जहां हालत में सुधार बताया जा रहा है। हालांकि मामले को लेकर युवक की ओर से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है।