Gautam Adani in Maha Kumbh: महाकुंभ पहुंचे गौतम अडानी, भक्तों को बांटा प्रसाद, संगम में की पूजा

देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे और यहां उन्होंने इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना के बाद भक्तों के प्रसाद बांटा. प्रयागराज महाकुंभ में इस्कॉन और अडानी ग्रुप मिलकर महाप्रसाद सेवा कर रहे हैं, जोकि महाकुंभ के पहले अमृत स्नान यानी 13 जनवरी से शुरू हुई थी और 26 फरवरी तक चलेगी.
गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए. वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे. यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को प्रसाद वितरण किया.
महाकुंभ में भक्तों को प्रसाद वितरण के बाद गौतम अडानी महाकुंभ नगर के सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट पहुंचे और यहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ किया. यहां पूजा-अर्चना के बाद अडाणी परिवार समेत लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे.
इससे पहले गौतम अडाणी ने इस्कॉन मंदिर की किचन में सेवा की थी और महाकुंभ आए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया था. वह चार्टर प्लेन से अहमदाबाद से परिवार के साथ आए थे.