Pakistani Shows: सास बहू का ड्रामा देख हो गए हैं बोर तो आज ही देखें ये पाकिस्तानी सीरियल, मिलेगा नया कंटेंट
टेलीविजन की पकड़ आज देश के हर घर में है। आज के समय में हमारी टीवी सीरियल्स इतने बोरिंग हो गए हैं कि हर समय बस सास बहू का ड्रामा और पॉलिटिक्स ही दिखाते हैं। यह ट्रेंड काफी समय से चलता आ रहा है। इस ट्रेंड से लोग थक चुके हैं और कुछ नया देखने की चाहत रखते हैं। आज हमने आपके लिए पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री के कुछ दिल को छू जाने वाले सीरियलों की एक लिस्ट तैयार की है, जिन्हें देख आपका मन और दिमाग दोनों तरोताजा हो जाएगा। आइए देखते हैं….
हमसफर
फवाद खान और माहिरा खान स्टारर ‘हमसफर’ अबतक का सबसे लोकप्रिय पाकिस्तानी सीरियल है। इसकी कहानी खिरद (माहिरा) और अशर (फवाद) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने माता-पिता की इच्छाओं को पूरा करने के लिए एक-दूसरे से शादी करते हैं। लेकिन शादी के बाद दोनों को आपस में प्यार हो जाता है। सारा (नवीन वकार) इसमें खिरद और अशर के इस प्यार भरे जीवन में जहर घोलने का काम करती हैं। इसके हर एपिसोड को देखकर ऐसा लगेगा कि यह पहले एपिसोड से और बेहतर है।
जिंदगी गुलजार है
कशफ (सनम सईद) एक बहुत अच्छी स्टूडेंट है, लेकिन वह जीवन के लिए बहुत निगेटिव है। इस बात के पीछे का कारण उसके पिता की दूसरी शादी है और इसलिए वह किसी भी चीज के लिए किसी पुरुष पर निर्भर नहीं रहना चाहती। जरून (फवाद खान) एक हाई सोसाइटी से आता है। दोनों अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान मिलते हैं और पूरे कॉलेज में इनकी लड़ाइयों के चर्चे होते हैं। इन दोनों की जिंदगी की राहें वर्षों बाद एक बार फिर टकराती हैं और दोनों की शादी हो जाती है। यह नाटक रिश्तों की बारीकी को बखूबी दिखाता है। इन दोनों की लड़ाइयों से शुरू हुआ ये सफर इनके प्यार पर आकर खत्म होता है।
दाम
यह सीरियल जारा (सनम बलूच) और मलीहा (आमीना शेख) की दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमता है। इन दोनों दोस्तों के परिवारों के बीच बहुत अंतर है लेकिन ये अंतर इनकी दोस्ती पर असर नहीं डाल पाता। लेकिन एक दिन, जब मलीहा का भाई जुनैद (अदील हुसैन) पाकिस्तान लौटता है, तो वह जारा से शादी करने में दिलचस्पी दिखाता है और बस यहीं से इन दोनों के रिश्ते में खटास आनी शुरू आ जाती है। दाम दोस्ती की एक कहानी है जो दर्शाती है कि हमारे द्वारा लिए गए स्वार्थी निर्णय कई लोगों की जिंदगी पर असर डालते हैं।