india

The Kashmir Files Effect: क्या वाकई कश्मीरी युवक को दिल्ली के होटल में नहीं मिला कमरा? जानें हकीकत

विस्तार

दिल्ली के एक होटल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि एक कश्मीरी युवक को होटल में कमरा सिर्फ इस वजह से नहीं दिया गया, क्योंकि वह कश्मीर से ताल्लुक रखता है। इसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद होने लगा और पूरे मामले को द कश्मीर फाइल्स फिल्म से जोड़ने की कोशिश की गई। अमर उजाला ने इसकी पड़ताल की और यह पता लगाने की कोशिश की कि आखिर पूरा मामला क्या है? इस घटनाक्रम में होटल के मालिक, रिशेप्सनिस्ट और दिल्ली पुलिस से भी बात की गई।

यह है पूरा मामला

दिल्ली के होटल प्लीजेंट का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पूरा घटनाक्रम 22 मार्च का बताया जा रहा है। इस होटल का टाईअप ओयो से था और लड़के ने ओयो के माध्यम से रूम बुक किया था। इस वीडियो में होटल की रिशेप्सनिस्ट और एक कश्मीरी युवक के बीच की बातचीत है, जिसमें कश्मीरी युवक कमरा नहीं मिलने का कारण पूछता है। इस दौरान रिशेप्सनिस्ट होटल के मालिक से फोन पर बात करती है और बताती है कि कश्मीरी युवक रूम नहीं देने का कारण जानना चाहता है। इसके बाद रिशेप्सनिस्ट कहती है कि दिल्ली पुलिस ने कश्मीर के किसी भी पहचान पत्र पर कमरा नहीं देने का आदेश जारी किया है। इस वजह से युवक को कमरा नहीं दिया जा रहा है।  ऐसे में कश्मीरी युवक दिल्ली पुलिस के पास जाने की बात कहकर चला जाता है।

होटल के मालिक ने कही यह बात

अमर उजाला ने इस मामले में होटल के मालिक राकेश दिवाकर से बातचीत की। उन्होंने पूरे मामले को झूठा करार दिया। साथ ही, कहा कि चीजों को गलत तरीके से दिखाने की कोशिश की जा रही है। दरअसल, उस वक्त होटल के सभी कमरे फुल थे और सिर्फ एक कमरा खाली था। उस कमरे में भी एसी ठीक से काम नहीं कर रहा था, लेकिन कस्टमर कुछ भी समझने के लिए तैयार नहीं हुआ। हमने कभी भी कश्मीरी के किसी भी शख्स को कमरा देने से इनकार नहीं किया है, बल्कि हमारे पास तो उस युवक के पहचान पत्र की भी फोटोकॉपी है। अगर हम रूम देने से इनकार करते तो उनके पहचान पत्र की फोटोकॉपी क्यों रखते?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button