83 Movie: सैफ अली खान की बहन सबा ने रणवीर सिंह की फिल्म 83 की तारीफ में लिखा नोट, कहा-‘यह मुझे अब्बा की याद दिलाती है’
रणवीर सिंह की फिल्म 83 को बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया गया है। भले ही यह फिल्म कोरोना की वजह से सिनेमाघरों में अपना कमाल न दिखा पाई हो लेकिन इसकी कहानी और रणवीर सिंह का अभिनय हमेशा की तरह शानदार है। अब इस फिल्म को देखने के बाद सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी खान ने जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपनी इंस्टा से स्टोरी शेयर कर 83 की तारीफ करते हुए एक नोट लिखा है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए रणवीर सिंह के साथ निर्देशक कबीर खान और दीपिका समेत फिल्म की पूरी टीम के काम की सरहाना की है।
कहा यह फिल्म मुझे अब्बा की याद दिलाती है-
सबा पटौदी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म 83 की एक तस्वीर को अपनी स्टोरी से शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,”मुझे यह फिल्म पसंद आई! मैं मानती हूं, महामारी ने सिनेमाघरों में इसके प्रदर्शन को प्रभावित किया होगा और शायद प्रशंसकों ने अन्य फिल्मों को पसंद किया। इसने मुझे अब्बा की याद दिला दी, और हम एक साथ मैच देख रहे थे। रणवीर सिंह द्वारा निभाई गई कपिल की भूमिका शानदार थी। प्रत्येक खिलाड़ी… ने अपने-अपने हिस्से को भुनाया। दीपिका पादुकोण रोमी के रूप में … आप भी! कबीर खान आप एक प्रतिभाशाली हैं। 83 के लिए धन्यवाद”।
वर्ल्ड कप पर आधारित है 83-
कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ’83’ की कहानी 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित है, जब भारत ने कपिल देव की अगुआई में वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। फिल्म में रणवीर सिंह ने कविल देव का किरदार अदा किया है।