कासगंज: होली महोत्सव में डीजे पर मस्ती के दौरान हुआ बवाल, पथराव और फायरिंग के बाद फैली दहशत
विस्तार
बताया गया कि शनिवार को दोपहर के समय होली महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था। लोग डीजे पर नृत्य कर रहे थे और गुलाल उड़ा रहे थे, तभी अपनी बाइकों पर आरोपी युवक मयंक कुमार, हर्ष कुमार, ऋषभ कुमार, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बिट्टू यादव, अभिनव कुमार, चेतन कुमार, दिव्यांश कुमार, प्रवीन कुमार, अमित कुमार, अजीत ने गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि सभी आरोपी अवैध हथियारों से लैस थे। उन्होंने फायरिंग करके लोगों को डराया। इससे अफरा-तफरी मच गई। इस झगड़े की सूचना पर 50-60 लोग आरोपियों की ओर से और पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने पर भी ये लोग नहीं माने। इस दौरान कई लोग चुटैल हो गए, जिनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।
आरएसएस के नगर कार्यवाह की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर में 13 लोगों को नामजद किया और 50-60 लोग अज्ञात दर्शाए हैं। इस मामले को लेकर व्यापारियों ने रविवार को थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
इसके बाद व्यापारी बारहद्वारी बाजार में धरने पर बैठ गए और कुछ देर बाजार भी बंद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, सीओ सहावर अजीत कुमार मौके पर पहुंचे। आक्रोशित व्यापारियों को कार्रवाई का भरोसा दिया।