bollywood
बिजनौर में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन से टकराई एंबुलेंस, आधा दर्जन लोग घायल, चालक गंभीरबिजनौर में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन से टकराई एंबुलेंस, आधा दर्जन लोग घायल, चालक गंभीर
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। चालक की हालत गंभीर बताई गई है।
जानकारी के अनुसार शेरकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 74 पर सुबह किसी अज्ञात वाहन से एक एम्बुलेंस की टक्कर हो गई।
बताया गया कि हादसे के दौरान चालक और मरीज एंबुलेंस में फंस गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस में फंसे घायलों को बमुश्किल निकलवाकर अस्पताल भिजवाया।
पुलिस के अनुसार एंबुलेंस देहरादून से से आ रही थी और उत्तराखंड जा रही थी। एंबुलेंस में दो मरीजों समेत कुल छह व्यक्ति सवार थे। बताया कि घायलों में अधिकतर को मामूली चोटें आईं हैं, वहीं एंबुलेंस चालक की हालत गंभीर बताई गई है।