PM मोदी ने देशवासियों को दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं, कहा- ‘असंख्य लोगों को शक्ति देते हैं महावीर के आदर्श’

देशभर में आज महावीर जयंती मनाई जा रही है. ये पर्व जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग भगवान महावीर की शिक्षाओं को याद करते हैं. ये पर्व अहिंसा, सादगी और सभी जीवों के प्रति करुणा का संदेश देता है. यही वजह है कि महावीर जयंती जैन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भगवान महावीर के आदर्श दुनिया भर में असंख्य लोगों को शक्ति देते हैं.
पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महावीर जयंती के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा कि, “हम सभी भगवान महावीर को नमन करते हैं, जिन्होंने हमेशा अहिंसा, सत्य और करुणा पर जोर दिया. उनके आदर्श दुनिया भर में असंख्य लोगों को शक्ति देते हैं. उनकी शिक्षाओं को जैन समुदाय द्वारा खूबसूरती से संरक्षित और लोकप्रिय बनाया गया है.”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, भगवान महावीर से प्रेरित होकर, उन्होंने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की और सामाजिक कल्याण में योगदान दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा भगवान महावीर के सपने को पूरा करने के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा, “पिछले साल, हमने प्राकृत को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया, ये एक ऐसा निर्णय था जिसकी बहुत सराहना हुई.”
गृह मंत्री शाह ने भी दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी. गृह मंत्री शाह ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, “सभी देशवासियों को भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं. भगवान महावीर जी द्वारा दिए गए सत्य, अहिंसा, करुणा और सामाजिक सद्भाव के संदेश अनंत काल तक मानव समाज का मार्गदर्शन करते रहेंगे. मैं भगवान महावीर जी से सभी के कल्याण की प्रार्थना करता हूं.”