Jokes Hindi: पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या? पति का जवाब सुनकर हंस पड़ेंगे आप
सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो हंसना हमारे लिए इतना ही जरूरी है, जितना खाना और पानी है। हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। हंसने से ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। साथ ही दिल की बीमारियों के चांस भी कम हो जाते हैं। इसकी मदद से हम शारीरिक व मानसिक तौर पर भी हल्का महसूस करते हैं। इससे हमारी याददाश्त में भी बढ़ोत्तरी होती है। अगर हमारे आसपास का माहौल खुशनुमा रहता है, तो हम भी अच्छा महसूस करते हैं, साथ ही हमारे आस पास के लोग भी खुश रहते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार चुटकुले लाए हैं जिसे सुनकर और सुनाकर आप हंस हंस कर लोट पोट हो जाएंगे।
पत्नी – मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या ?
पति – नहीं फेंक दे, क्या दान करना..
पत्नी – नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..
पति – तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी।
प्रेमिका – हम कहां जा रहे हैं?
प्रेमी – बेबी, लॉन्ग ड्राइव पर।
प्रेमिका – तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
प्रेमी – डार्लिंग, मुझे भी अभी-अभी पता चला…जब ब्रेक फेल हुए!
डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
बब्लू- टीचर के लिए…
डॉक्टर- पर क्यों?
बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं…