covid
उपलब्धि: रेलवे को हराकर हिमाचल की बेटियां बनीं कबड्डी की सरताज
खिलाड़ी
सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा और महासचिव जीएस नेगी ने बताया कि सिरमौर के शिलाई क्षेत्र की चार बेटियों ने खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई। हिमाचल टीम कप्तान प्रियंका नेगी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। शिलाई की पुष्पा राणा, सुषमा शर्मा और साक्षी शर्मा ने भी स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
पुष्पा की कप्तानी में इसी माह हिमाचल बना इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियन
मार्च 2022 में ही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में भी हिमाचल चैंपियन बना है। हिमाचल की महिला टीम ने पुष्पा राणा के नेतृत्व में स्वर्ण पदक जीता।
मंडी की भावना ने भी किया दमदार प्रदर्शन
जिला कबड्डी संघ मंडी के प्रधान टेक चंद शर्मा और सचिव नेत्र सिंह ठाकुर ने बताया कि खिताबी जीत में मंडी जिले की भावना का प्रदर्शन भी दमदार रहा।