bollywood

Novel Based Web Series: वीकेंड पर जरूर देखें ओटीटी पर आई नॉवेल बेस्ड ये सीरीज, हैरान कर देगी इनकी कहानी

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर तरह का कंटेंट मौजूद है। रोमांस, थ्रिलर, एक्शन, नॉवेल बेस्ड कई तरह की वेब सीरीज या फिल्में यहां देखने को मिल जाती हैं। अगर वीकेंड पर अच्छी वेब सीरीज देखने को मिल जाए तो बात ही अलग है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं , जो नॉवेल पर आधारित हैं और इनकी कहानी आपको हैरान कर देगी।

न दे सी अस (When They See Us)
‘व्हेन दे सी अस’ एक सच्ची घटना पर आधारित सीरीज है। इस सीरीज को एवा दूवर्नी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में 1989 में हुए ‘सेंट्रल पार्क जॉगर केस’ में फंसे पांच युवकों की कहानी को दिखाया गया है। इसमें पांच ब्लैक लड़कों को एक व्हाइट लड़की के रेप और शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है। ये कहानी इन पांचों लड़कों के साल 1989 से 25 साल तक के संघर्ष की है। इसमें 2002 में उनकी रिहाई और 2014 में सेटलमेंट तक को दिखाया गया है। 31 मई 2019 को आई इस नेटफ्लिक्स सीरीज ने उस समय बाकी सब सीरीज को पीछे छोड़ दिया था और यह यूएस में रोज सबसे ज्यादा देखी जानी वाली सीरीज बन गई थी

अनबिलीवेबल (Unbelievable)
साल 2019 में नेटफ्लिक्स पर आई यह सीरीज 2008 से 2012 के बीच अमेरिका के दो अलग शहरों में एक ही तरीके से होने वाले रेप केसों और पुलिस वालों के रवैये को दिखाती है। यह सीरीज 2015 में लिखे गए टी. क्रिश्चियन मिलर और केन आर्मस्ट्रांग के एक आर्टिकल, ‘एन अनबिलीवेबल स्टोरी ऑफ रेप’ और उनकी बुक ‘द फाल्स रिपोर्ट’ पर आधारित है। अगर आप थोड़े से भी संवेदनशील हैं तो यह सीरीज आपके भीतर उथल-पुथल मचा देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button