UP Election result: अयोध्या के तीन सीटों पर खिला कमल, दो पर दौड़ी साइकिल
विस्तार
सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को जीआईसी में मतगणना शुरू हुई। पांचों विधानसभा क्षेत्र अयोध्या, बीकापुर, रुदौली, मिल्कीपुर और गोसाईगंज के लिए अलग-अलग मतों की गिनती देर शाम तक चली। अयोध्या और रुदौली में तो भाजपा ने आसानी से जीत दर्ज करा ली लेकिन बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को जीत के लिए नाकों चने चबाने पड़े। तीन चौथाई वोट गिने जाने तक जीत-हार की तस्वीर धुंधली ही दिखाई पड़ रही थी। भाजपा प्रत्याशी की बढ़त इतनी कम थी कि जीत-हार को लेकर असमंजस की स्थिति रही। कमोवेश यही हाल मिल्कीपुर और गोसाईगंज में सपा प्रत्याशियों का रहा।
इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव कुछ इस तरह का था कि सपा प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की धुकधुकी अंत तक बढ़ी रही। अकेले रुदौली में बसपा प्रत्याशी के प्रदर्शन को छोड दिया जाए तो अन्य सभी सीटों पर बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी लड़ाई से बाहर रहे। मतगणना के अंतिम चरण में अयोध्या सीट पर भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता ने सपा प्रत्याशी तेज नरायन पांडेय को, बीकापुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. अमित सिंह चौहान ने सपा प्रत्याशी फिरोज खान गब्बर को, रुदौली सीट पर भाजपा प्रत्याशी राम चंद्र यादव ने सपा प्रत्याशी आनंद सेन को हराया। इसी तरह मिल्कीपुर में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ को और गोसाईगंज में सपा प्रत्याशी अभय सिंह ने भाजपा प्रत्याशी आरती देवी को शिकस्त दी।