Latest Jokes in Hindi: डॉक्टर ने सोनू से कहा- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है, जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
हंसना हर इंसान के लिए बेहद जरूरी है। हम सभी को स्वस्थ रखने में हंसी की बड़ी भूमिका होती है। अगर आप भी मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए। आपके पास हंसने की कोई वजह नहीं है, तो आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन लाते हैं नए-नए जोक्स। आज भी कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
संता बंता के घर गया।
बंता के घर जाकर संता ने सामने बंता और उसकी पत्नी की फोटो रखी देखी।
फोटो देखकर संता बोला
तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी हैं।
संता की बात सुनकर बंता बोला- कहां हैं यार..
आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया, और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी
टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का
निकाला और एसिड में डाला, फिर छात्र से पूछा –
कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं…?
छात्र- सर नहीं घुलेगा…!
टीचर- शाबाश… लेकिन तुम्हें कैसे पता…?
छात्र- सर अगर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता, तो आप सिक्का हमसे मांगते, ना कि अपनी जेब से निकालते…!
डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है।
सोनू- पहले तो बहुत रोया,
फिर आसू पोंछकर बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है…?
सकते में डॉक्टर
दो दोस्त पार्क में बैठकर आपस में बात करते हुए…
राम- इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है और बस दो बार ही बंद होता है।
श्याम- कब-कब…?
राम- पहला एग्जाम के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय।