politics

UP Election Results 2022: गठबंधन के सामने फेल हुआ भाजपा का ये बड़ा चेहरा, दिनेश खटीक ने कायम रखा हस्तिनापुर का इतिहास

विस्तार

पश्चिमी यूपी की तीन विधानसभाओं पर मंत्रियों और विपक्षी नेताओं के बीच कांटे का मुकाबला रहा। जहां मेरठ में हस्तिनापुर सीट से मंत्री दिनेश खटीक और गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा के बीच बड़ा मुकाबला रहा तो वहीं शामली में थानाभवन सीट से मंत्री सुरेश राणा चुनाव हार गए। गठबंधन के प्रत्याशी अशरफ अली ने उन्हें हराया है। उधर, मुजफ्फरनगर की शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गठबंधन के सौरभ को हराकर जीत दर्ज की है।

गन्ना मंत्री सुरेश राणा नहीं हुए पास
यह चुनाव गन्ना मंत्री सुरेश राणा के लिए एक इम्तिहान था लेकिन, वह पास नहीं हो सके। वहीं रालोद-सपा गठबंधन के अशरफ अली खान ने इस सीट से जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। बसपा के जहीर मलिक और कांग्रेस के सत्यम सैनी काफी पीछे रहे।

सुरेश राणा और अशरफ अली खान इससे पहले 2012 के चुनाव में भी आमने-सामने थे। तब दोनों के बीच कांटे मुकाबला हुआ था और महज 265 वोटों के अंतर से सुरेश राणा ने जीत दर्ज की थी। सुरेश राणा को 53,719 वोट मिले थे। उस समय दो मुस्लिम प्रत्याशियों में रालोद के अशरफ अली को 53,454 और बसपा के अब्दुल वारिस को 50 हजार वोट मिली थी। 2017 में सुरेश राणा ने फिर जीत दर्ज की थी।

जातीय समीकरणों में उम्मीदवारों के फिट बैठने की चुनौती
थानाभवन सीट ऐसी है कि जहां जातीय समीकरण सभी दलों का इम्तिहान लेते हैं। मुस्लिम मतदाताओं की संख्या यहां करीब 98 हजार है। अन्य जातियों में अनुसूचित जातियां करीब 60 हजार, जाट 40 हजार, सैनी 35 हजार, कश्यप 30 हजार, ठाकुर 22 हजार, ब्राह्मण 14 हजार, वैश्य 10 हजार, अन्य मतदाता 18 हजार हैं। इस सीट के जातिगत समीकरण की बदौलत मुस्लिम, वैश्य, ठाकुर, सैनी, कश्यप भी विधायक बन चुके हैं।

मुजफ्फरनगर सीट
मुजफ्फरनगर शहर सीट भाजपा की सबसे मजबूत सीट मानी जाती है। लेकिन इस बार शहर सीट यहां रालोद प्रत्याशी से कांटे के मुकाबले में फंस नजर आ रही थी। लेकिन आखिर में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जीत दर्ज की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button