सेहतमंद बजट: 2025 तक हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य, सलाना खड़ी होगी 3035 डॉक्टरों की फौज
विस्तार
वहीं, छोटे शहरों और गांवों में नए अस्पताल, नर्सिंग होम या क्लीनिक स्थापित करने के लिए निजी संस्थाओं को तीन वर्ष की अवधि के लिए दो प्रतिशत की दर से ब्याज सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही सहभागिता से मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल तैयार किए जाने हैं।
हरियाणा में कुल मेडिकल कॉलेजों की संख्या 13 है। इनमें पांच सरकारी, एक अर्ध सरकारी और छह निजी कॉलेज हैं और एमबीबीएस की सीटें 1810 हैं। बजट में हरियाणा सरकार ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने के साथ-साथ लोगों को बेहतर इलाज देने का अहम फैसला लिया।
अप्रग्रेड होंगे अस्पताल
बजट में जिला अस्पताल से 40 किलोमीटर की दूरी वाले उप मंडल के अस्पताल ऑक्सीजन आपूर्ति के प्रावधान के साथ कम से कम 100 बिस्तर के अस्पताल में अपग्रेड का प्रस्ताव है। अगले तीन वर्षों में चरणबद्ध तरीके से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और चयनित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) को अपग्रेड किया जाएगा। पीएचसी को वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। जिला अस्पतालों में फिजियोथेरेपी इकाइयों के साथ वरिष्ठ नागरिक कार्नर शुरू किए जाएंगे। सुरक्षित रक्त की पर्याप्त आपूर्ति के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत रक्त संग्रह और भंडारा के लिए बुनियादी ढांचों के साथ मोबाइल इकाइयां शुरू की जाएंगी। इस प्रोजेक्ट को पूरे राज्य में शुरू किया जाएगा।