नकाबपोश बदमाशों पर घर में लूटपाट एवं फायरिंग का आरोप
दिबियापुर। विकास कुंज कालोनी स्थित एक घर के स्वामी ने सोमवार रात नकाबपोश बदमाशों पर घर में घुसकर लूटपाट कर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने लूट संदिग्ध बता जांच शुरू की है।
वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार की रात 11:45 बजे छह बदमाश घर में घुस आए। तमंचे की नोक पर सेफ की चाबी मांग ली। भैंस बेचने से मिले सेफ में रखे एक लाख 45 हजार रुपये, सोने की जंजीर, सोने की झुमकी एवं दो अंगूठी लूट ली।
बाद में तमंचे से फायर कर भयभीत करते हुए भाग गए। एक बदमाश का नकाब खुल जाने से उसे पहचान लिया। प्रभारी निरीक्षक विकास राय का कहना है कि दो दिन पहले गुमानी का पुर्वा रोड पर कुलदीप यादव के साथ मारपीट की गई थी।
कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज कानपुर में चल रहा है। कुलदीप के भाई सुदेश की तहरीर पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जानलेवा हमले के मामले में वीरेंद्र का एक पुत्र राघवेंद्र का नाम भी आरोपियों में सम्मिलित है। प्रथम दृष्टया उसी मुकदमे में रजामंदी करने के लिए दबाव बनाने को झूठी कहानी गढ़ी गई है।