देश
आगरा: बचपन के दोस्त से समलैंगिक संबंध, पत्नी का वीडियो बनाया या नहीं ! जूता उद्यमी के बेटे के मोबाइल की होगी फोरेंसिक जांच
विस्तार
थाना हरीपर्वत पुलिस ने पत्नी के उत्पीड़न के मामले में जेल भेजे जूता उद्यमी के बेटे के केस में साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। आरोपी का मोबाइल भी कब्जे में लिया गया है। इसमें देखा जाएगा कि पत्नी ने वीडियो बनाने का जो आरोप लगाया है, वह वीडियो है या नहीं? उसे डिलीट तो नहीं किया गया? वीडियो मिला तो इसे किसने वायरल किया? इसकी जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला में की जाएगी। वीडियो वायरल करने का आरोप सही निकला तो केस में आईटी एक्ट भी लगाया जाएगा।
कोर्ट में पेश किया गया आरोपी
भरतपुर हाउस निवासी जूता उद्यमी के बेटे के खिलाफ पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें अप्राकृतिक कृत्य, मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित अन्य आरोप लगाए थे। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेजा गया था। पुलिस अब विवेचना कर रही है। पुलिस ने पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए हैं। वहीं मेडिकल पहले ही करा दिया गया था।
मोबाइल की होगी जांच
सीओ हरीपर्वत एएसपी सत्य नारायण ने बताया कि आरोपी का मोबाइल कब्जे में लिया गया है। इसे जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। मोबाइल में वीडियो मिलता है, उसे वायरल किए जाने की पुष्टि होती है तो केस में आईटी एक्ट की धारा लगाई जाएगी। मोबाइल से डिलीट डाटा रिकवर कराया जाएगा। केस में सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
सास और ससुर भी नामजद
वहीं मुकदमे में पीड़िता ने सास और ससुर को भी नामजद किया है। उन पर बेटे के कृत्य की शिकायत करने पर घर से निकालने और अन्य धमकी देने का आरोप लगाया है। वह भी उत्पीड़न में आरोपी हैं। मगर, उनके खिलाफ अपराध में सात साल से कम की सजा का प्रावधान है। इसलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। पीड़िता के कोर्ट में दर्ज बयानों का विवेचक से अवलोकन कराया जाएगा।
दोस्त के भी बयान लेगी पुलिस
पीड़िता ने मुकदमे में आरोप लगाया है कि उसका पति समलैंगिक है। उसके अपने बचपन के दोस्त से समलैंगिक संबंध हैं। दोस्त भी बड़े कारोबारी का बेटा है। ऐसे में कारोबारी परिवार चिंतित है। उन्हें डर है कि उनके बेटे की छवि खराब नहीं हो जाए। यह पति-पत्नी का झगड़ा है। मुकदमे में दोस्त आरोपी नहीं है। मगर, पुलिस उसके बयान दर्ज कर सकती है