covid

दतिया: रतनगढ़ माता मंदिर के पास धमाकों की गूंज सुन सहमे लोग, एयरक्राफ्ट से गिरते गोलों से दहशत, प्रशासन मौन

विस्तार

दतिया के प्रसिद्ध रतनगढ़ माता मंदिर में रविवार सुबह जोरदार धमाकों और धुएं के गुबार से पूरा जंगल दहल गया। वहीं, हवा में उड़ते एयरक्राफ्ट और उससे गिरते गोलों को देखकर मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु भी सहम गए।

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे भीषण युद्ध के दौर में अचानक हुई बमबारी से लोग डर गए। धुएं को देखकर लोगों को अचानक किसी मुसीबत के आने का अहसास हुआ। वहीं, फिलहाल इस घटना पर प्रशासन चुप्पी साधे है।

शनिवार को एसपी दतिया अमन सिंह राठौड़ इस क्षेत्र में डकैतों की सुगबुगाहट के बीच जंगल में उतरे थे, आज अचानक हुई गोलाबारी से रतनगढ़ जंगल के आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। गोलाबारी में किसी प्रकार के नुकसान या किसी अप्रिय घटना के होने की जानकारी नहीं है। हालांकि हादसा किसने किया और इसके पीछे क्या वजह है इसका खुलासा नहीं हुआ है। लोगों के अनुसार एयरक्राफ्ट वायुसेना के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने आसमान में उड़ते एयरक्राफ्ट और धुएं के उड़ते गुबार की तस्वीरें और वीडियो कैमरे में कैद किए हैं।

बता दें दतिया रतनगढ़ माता मंदिर के चारों तरफ कई किलोमीटर तक घनघोर जंगल फैला हुआ है। हर सोमवार को मंदिर में विशाल मेला लगता है। श्रद्धालुओं का आना जाना प्रतिदिन लगा रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button