mumbai
मुंबई: कंजूरमार्ग के रॉयल पार्क इलाके में लगी भीषण आग, बहुमंजिला के फ्लैट से निकल रहीं लपटें, देखें
विस्तार
मुंबई के कंजूरमार्ग इलाके के रॉयल पार्क इलाके में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए 10 दमकलें पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने में जुटी हैं। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
आग एक बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में लगी है। घटना के वीडियो में वहां से तीव्र लपटें व धुआं निकलता दिखाई दिया।