bollywood

बिगड़े बोल: अभिजीत बिचुकले ने सलमान खान के बाद अब करण कुंद्रा पर साधा निशाना, कहा-‘तू मेरे पेड़ें का एड करेगा क्या? 150 रुपये दूंगा

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट रहे अभिजीत बिचुकले अपनी हरकतों के चलते शो में लगातार चर्चा में रहे। हालांकि वह पहले ही शो से बाहर हो गए थे, लेकिन शो के खत्म होने बाद भी अभिजीत बिचुकले के बिगड़े बोल लगातार जारी हैं। बिग बॉस में भी सभी सदस्य अभिजीत बिचकुले की हरकतों से परेशान थे और बिग बॉस से बाहर होने के बाद उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान को लेकर काफी उल्टी सीधी बातें कहीं थी और अब उन्होंने शो को सेकेंड रनरअप रहे करण कुंद्रा के खिलाफ अपना जहर उगला है। अभिजीत बिचुकले ने उन्हीं बेरोजगार बताते हुए, पेड़ें (मिठाई) का विज्ञापन करना तक का ऑफर दे दिया है, साथ ही कहा कि वह करण को 150 रुपये मजदूरी भी देंगे।
अभिजीत बिचुकले ने एक ट्वीट किया है और इसमें उमर रियाज, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल का नाम भी लिया है। अभिजीत बिचकुले ने अपने ट्वीट में सीधे करण कुंद्रा को टैग करते हुए लिखा, ‘प्रतीक, शमिता, तेजस्वी और उमर सारे अच्छे कलाकार बिजी हैं। सुन करण कुंद्रा तू मेरे पेड़े की एड करेगा क्या’? 105 रुपये दूंगा। आपको बता दें कि खुद को लेखक कवि और राजनेता कहने वाले अभिजीत मिठाई का काम करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button