Rodney Marsh Heart Attack: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज विकेटकीपर रॉडनी मार्श को हार्ट अटैक, अस्पताल में किया गया
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रॉडनी मार्श को गुरुवार को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में क्वींसलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब यह घटना हुई, तब 74 साल के रॉडनी एक चैरिटी इवेंट के लिए क्वींसलैंड के बुंदाबर्ग जा रहे थे। उन्हें बुल्स मास्टर्स चैरिटी इवेंट के आयोजकों ने अस्पताल पहुंचाया।
दिल दहला देने वाली घटना
बुल्स मास्टर्स के बॉस जिमी माहेर ने कहा कि यह दिल दहला देने वाली घटना थी। रॉड सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर यहां पहुंच चुके थे और मुझे 10 बजकर 30 मिनट पर कॉल किया। उन्होंने मुझसे कहा कि आपके साथ समय बिताने को लेकर उत्साहित हूं। इसके तुरंत बाद ही चैरिटी के आयोजकों में से एक ने मुझे कॉल किया और हार्ट अटैक वाली घटना बताई।
रॉडनी को बचाना मुश्किल होता
वहीं, वाइड बे अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि अगर रॉडनी के पास मौजूद लोग एम्बुलेंस के लिए रुकते तो रॉडनी को बचाना मुश्किल होता। 74 साल के रॉडनी की हालत फिलहाल गंभीर है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा- हम रॉडनी के बारे में सुनकर दुखी और व्याकुल हैं। हम रॉड को शुभकामनाएं देते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
1970-80 के दशक के बेहतरीन खिलाड़ी
रॉडनी 1970 और 1980 के दशक के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने 1970 से लेकर 1984 तक ऑस्ट्रेलिया के 96 टेस्ट खेले और स्टंप के पीछे 355 शिकार किए। रॉडनी ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर भी रह चुके हैं। 2016 में उन्होंने यह पद छोड़ा था। इसके अलावा रॉडनी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए 97 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं।