Delhi

बठिंडा: जेल में बंद आरोपी ने फोन कर दो ज्वेलर्स से मांगी रंगदारी, तीन आरोपियों पर केस दर्ज

विस्तार

फरीदकोट केंद्रीय जेल में बंद एक आरोपी ने मोबाइल से फोन कर बठिंडा के दो ज्वेलर्स से रंगदारी की मांग की। मामला सामने आने पर थाना नेहियांवाला पुलिस ने पीड़ित सुखविंदर सिंह लक्खी ज्वेलर गोनियाना और प्रिंस ज्वेलर के मालिक संजीव कुमार के बयान पर कोतवाली पुलिस ने जेल में बंद तरसेम सिंह और उसकी पत्नी हरप्रीत कौर, राजदीप सिंह निवासी नयोर जिला बठिंडा के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में प्रिंस ज्वेलर्स के मालिक संजीव कुमार ने बताया कि 19 मार्च को उसे तरसेम सिंह नामक व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि वो गैंगस्टर बोल रहा है। उसे पैसों की सख्त जरूरत है। इसीलिए उसे पैसे भिजवाए जाएं। अगर पैसे न दिए तो जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त आरोपी उससे जबरन वसूली करना चाहता है जबकि वह उसे जानता तक नहीं है।

एक अन्य मामले में थाना नेहियांवाला पुलिस को दी गई शिकायत में लक्खी ज्वेलर्स गोनियाना के मालिक सुखविंदर सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी तरसेम सिंह ने उसे फोन कर 80 हजार रुपये की रंगदारी मांगी और धमकी दी है कि उसने रंगदारी न दी तो उसे जान से मरवा दिया जाएगा। थाना कोतवाली के एएसआई चरणजीत सिंह और थाना नेहियांवाला के एएसआई कौर सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़ितों के बयान पर तीन आरोपियों पर केस दर्ज अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

गोनियाना मंडी स्थित लक्खी ज्वेलर में दो साल पहले 24 सितंबर की शाम सात बजे के करीब छह लुटेरों ने करोड़ों रुपये की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। उससे असलहे के दम पर दो किलो करीब सोना, पांच किलो चांदी और सवा लाख के करीब नकदी लूट ली थी। लूटे हुए माल की कीमत सवा करोड़ बताई गई थी।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे लेकिन बाद में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का काफी सामान बरामद कर लिया था। थाना कोतवाली के एएसआई राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी तरसेम सिंह के खिलाफ शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्दी ही आरोपी तरसेम को फरीदकोट जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button