ओल्ड सीमापुरी में घर में IED से भरा बैग मिला; किराएदार फरार, मकान मालिक हिरासत में+

दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में गुरुवार को एक घर में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से भरा बैग मिला है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद बम स्क्वॉड और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) घटना स्थल पर पहुंची। हालांकि, समय रहते 2.5 से 3 किलो वजनी IED को डिफ्यूज कर दिया गया।
नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के सूत्रों ने बताया है कि मामले में घर के मालिक और एक प्रॉपर्टी डीलर से पूछताछ की जा रही है। विस्फोटक में अमोनियम नाइट्रेट और RDX का मिश्रण होने का शक है। फोरेंसिक लैब में इसकी पूरी जांच की जाएगी।
संदिग्ध आरोपी घर छोड़कर फरार
इसके बाद स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंची। NSG के अधिकारी और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम भी गई है। अधिकारी ने कहा कि जब हमारी टीम घर गई तो वह खाली था। वहां एक बैग मिला। हमने तुरंत NSG को इसकी जानकारी दी। हालांकि, संदिग्ध आरोपी इससे पहले ही भागने में कामयाब रहे। हमें शक है कि ओल्ड सीमापुरी से बरामद विस्फोटक उन्हीं लोगों ने बनाया है, जिन्होंने पिछले महीने गाजीपुर फूल मंडी में IED रखा था। NSG बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने इमारत की दूसरी मंजिल से IED बरामद की।
गणतंत्र दिवस से पहले गाजीपुर में मिला IED
पिछले महीने गणतंत्र दिवस से पहले गाजीपुर फूल मंडी में भी इसी तरह की IED बरामद हुई थी। पुलिस का मानना है कि ये दोनों मामले एक ही व्यक्ति से जुड़े हो सकते हैं। मकान मालिक आशिम की मां का कहना है कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। वहीं उनकी पत्नी ने कहा कि उन्होंने कुछ महीने पहले दो लोगों को फ्लोर किराए पर दिया था। वहीं विस्फोटक मिले हैं। एक अधिकारी के मुताबिक, गाजीपुर फूल मंडी मामले की जांच में पुलिस को ओल्ड सीमापुरी में विस्फोटक के बारे में सूचना मिली थी।