New Zealand Earthquake: तुर्किए के बाद अब तेज भूकंप के झटकों से कांपी न्यूजीलैंड की धरती, 6.1 मापी गई तीव्रता

पश्चिमी एशियाई देशों तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद अब ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के दक्षिण में की ओर स्थित देश न्यूजीलैंड (New Zealand) भी भूकंप से थर्रा गया. न्यूजीलैंड में बुधवार (15 फरवरी) दोपहर को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया.
भूकंप की गतिविधियों की सूचना देने वाली एजेंसी EMSC ने बताया कि न्यूजीलैंड में लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यहां रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है.
न्यूजीलैंड में हफ्तेभर से समुद्री तूफान “साइक्लोन गेब्रियल” का खतरा मंडरा रहा था. इस साइक्लोन की वजह से यहां कई शहरों में भारी बारिश हुई और बाढ़ आ गई. हालत इतने विकट हो गए सरकार ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी. यहां 6 क्षेत्रों में आपातकाल लागू कर दिया गया है.