वैज्ञानिकों ने बनाई सांसों के जरिए दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन, जानिए कैसे करेगी काम

कोरोना वायरस पर आए दिन कोई न कोई रिसर्च और स्टडी होती रहती है. साइंसटिस्ट्स ने कोरोना वैक्सीन भी बना दी. जिसकी बदौलत काफी हद तक कोरोना से राहत भी मिली. भारत में भी ज्यादातर लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है. अगर आपने वैक्सीन लगवाई होगी, तो आपको पता होगा कि ये इंजेक्शन के माध्यम से लगाई जाती है. लेकिन कनाडा ( Canada) में मैकमास्टर विश्वविद्यालय (McMaster University) के साइंसटिस्ट्स ने नाक के जरिए लिए जाने वाले कोविड-19 रोधी टीके को डेवलेप किया है. आइए बताते हैं कि ये कैसे काम करेगी.
जर्नल सेल में पब्लिश की गई है स्टडी
जर्नल सेल (Journal cell) में हाल में पब्लिश स्टडी में इसके बारे में बताया गया है. इस स्टडी के मुताबिक मैकमास्टर यूनिवर्सिटी ने सांसों के जरिए दी वाली वैक्सीन इनहेल्ड वैक्सीन (Inhaled vaccine) तैयार की है. साइंसटिस्ट्स का दावा है कि नई इनहेल्ड वैक्सीन कोरोना के सभी वैरिएंट्स पर असरदार साबित होगी. ये वैक्सीन सांस के जरिए ली जाएगी, इसलिए इसे एरोसॉल वैक्सीन (Aerosol vaccine) भी कहते हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाने के लिए ये सीधे तौर पर फेफड़ों और सांस की नली को टार्गेट करती है. इसलिए यह असरदार साबित हो सकती है.