PM बोले- कांग्रेस ने भारत की वैक्सीन को बदनाम किया; उसके तमाम वादे झूठ का पुलिंदा

पांच राज्यों में चुनावी रैलियों से बैन हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं। मोदी शनिवार को उत्तराखंड के उधमपुर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने यहां जन संकल्प सभा को संबोधित किया। यह राज्य में वोटिंग से दो दिन पहले मोदी की आखिरी चुनावी सभा थी। इसमें मोदी ने कांग्रेस पर देशी कोरोना वैक्सीन को बदनाम करने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के तमाम वादे झूठ का पुलिंदा हैं।
मोदी ने कहा, ‘अफवाह फैलाने वाले नहीं चाहते थे कि वैक्सीन का कवच पाने के बाद रोजगार और उद्योग धंधे फिर से चल पड़ें। ये सोचते थे कि सब कुछ पटरी पर आ जाएगा, तो लोग मोदी को गाली कैसे देंगे। भारत को बदनाम कैसे करेंगे। लेकिन ये लोग उत्तराखंड का सामर्थ्य भूल जाते हैं। हमने कोरोना महामारी के दौरान देश के किसी नागरिक को भूखा नहीं सोने दिया।’
मोदी बोले- कांग्रेस के वादे, झूठ का पुलिंदा
मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस की दशकों से एक ही पॉलिसी रही है, चुनाव में बड़े-बड़े वादे करो, सरकार बनाओ, फिर वादे पूरे नहीं, घोटाले-भ्रष्टाचार करो। इस बार भी जो वादे इन्होंने किए हैं, वो झूठ का पुलिंदा हैं। आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और मेरी इस चुनाव में उत्तराखंड की अंतिम प्रचार सभा आपके आशीर्वाद से पूरी होने वाली है।’
मोदी ने कहा कि उधम सिंह नगर में एक तरह से मिनी इंडिया की झलक दिखती है। हिन्दुस्तान का ऐसा कोई कोना नहीं होगा जहां के लोग यहां नहीं रहते हों। यहां अपना भाग्य आजमाने नहीं आते हों।आप एक भारत-श्रेष्ठ भारत की जीवंत तस्वीर हैं। आपने आज उत्तराखंड में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार पर मुहर लगा दी है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी रैली करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में पहली बार चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दो रैली करेंगे। मोदी 12 फरवरी को कन्नौज, 14 फरवरी को कानपुर देहात में रैली करेंगे। प्रधानमंत्री इन रैलियों के माध्यम से अखिलेश यादव, डिंपल यादव और शिवपाल यादव के गढ़ इटावा, कन्नौज और जसवंतनगर की सीटों पर भाजपा के लिए माहौल बनाने के लिए आ रहे हैं।
13 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी
प्रधानमंत्री के बाद 13 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिल्हौर में भाजपा प्रत्याशी राहुल बच्चा सोनकर के पक्ष में रैली करेंगे। बिल्हौर इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री 12 बजे जनसभा करेंगे। वहीं भाजपा की रैलियों के जवाब में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पीछे नहीं रहने वाले हैं। रैलियों का जवाब देने के लिए अखिलेश यादव 15 या 16 फरवरी को कानपुर आ सकते हैं। यहां से वे अन्य सीटों पर माहौल बनाएंगे।