World
रेलवे अपडेट: 21 को रवाना होगी गोरखपुर-एलटीटी होली स्पेशल ट्रेन, 20 मार्च से चलेगी गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल
विस्तार
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 21 मार्च को 05063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।
05063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ने होली स्पेशल 21 मार्च को गोरखपुर से शाम 6:00 बजे चलकर आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी, बलरामपुर, गोंडा दूसरे दिन ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, सतना, जबलपुर, भुसावल, नासिक रोड होकर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुबह 5:00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 12 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।