लखनऊ : पूर्व मंत्री गायत्री पर मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला गिरफ्तार, छेड़छाड़ के मुकदमे में गवाही न देने पर कोर्ट ने जारी किया था वारंट
विस्तार
एडीसीपी पूर्वी सै. कासिम आब्दी के मुताबिक 26 अक्टूबर 2016 को गोमतीनगर थाने में चित्रकूट निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बबलू सिंह और आशीष शुक्ला पर महिला के साथ अभद्रता करने का आरोप था। वहीं, बाद में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति का नाम भी विवेचना के दौरान शामिल किया गया था।
एडीसीपी के मुताबिक वर्ष 2017 में इस मामले में चाजर्शीट दायर की गई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला को कई बार नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए आदेश दिए गए थे। लेकिन महिला ने कोर्ट पहुंच कर बयान नहीं दर्ज कराए थे। जिसके बाद कोर्ट ने 22 मार्च को महिला के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी कर दिया था। कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद भी महिला कोर्ट नहीं गई। जिसके बाद बुधवार को गोमतीनगर पुलिस ने आशियाना स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया है।