
एशियन गेम्स 2023 में भारत की स्क्वैश टीम ने इतिहास रचते हुए टीम इवेंट के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को मात देने के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. साल 2014 के एशियाई खेलों के बाद भारत ने पहली बार स्क्वैश में पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है. फाइनल के तीसरे मैच में भारत के अभय सिंह ने पाकिस्तान के जमान नूर को रोमांचक मात देते हुए गोल्ड मेडल जितवाया. वहीं इससे पहले दूसरे मैच में सौरव घोषाल ने मुहम्मद आसिम खान को मात देने के साथ भारत को इस मैच में 1-1 की बराबरी पर लेकर आए थे.
भारत की स्क्वैश टीम के लिए फाइनल मैच की शुरुआत का पहला मुकाबला हार के साथ शुरू हुआ. महेश मनगांवर को नासिर इकबाल के खिलाफ सेट में हार मिली. इसके बाद दूसरे मैच में भारत की तरफ से स्टार स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को बराबरी पर ला दिया. वहीं तीसरे मैच में अभय सिंह की जीत के साथ गोल्ड मेडल को स्क्वैश टीम अपने नाम करने में कामयाब हुई. बता दें कि इससे पहले ग्रुप चरण में भारत को पाकिस्तान से स्क्वैश मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
19वें एशियाई खेलों में भारत के अब पदकों की संख्या 36 पहुंच गई है, जिसमें 10 गोल्ड मेडल के अलावा 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत के लिए सातवें दिन की शुरुआत काफी शानदार रही जिसमें टेनिस के मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता.
लवलीना और मुक्केबाज नरेंद्र ने भी पदक किया पक्का
भारत की 2 महिला मुक्केबाज लवलीना बोरहेगन और प्रीति ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आसानी से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ पदक कर दिया है. वहीं पुरुष मुक्केबाज नरेंद्र ने ईरान के खिलाड़ी को 92 प्लस किलोग्राम के मुकाबले में मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.