देश

वीवीएस लक्ष्मण बने नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख, जल्द ही संभालेंगे कार्यभार

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) का प्रमुख बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को इसकी पुष्टि की। न्यूज एजेंसी ने गांगुली के हवाले से कहा कि जल्द ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड के रूप में लक्ष्मण कार्यभार संभालेंगे। NCA के हेड राहुल द्रविड़ को हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है।

नक्सलियों ने परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटकाया
बिहार के गया में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां एक परिवार के चार सदस्यों की घर में घुसकर हत्या कर दी। मृतकों में दो भाई और उनकी पत्नियां हैं। इसके बाद चारों के शवों को घर के बाहर फंदे पर लटका दिया और फिर घर को बम से उड़ा दिया। वारदात के बाद नक्सलियों ने घर के बाहर एक पर्चा भी चिपकाया है। इसमें बदला लेने के लिए इस परिवार के सदस्यों की हत्या की बात कही गई है। गया में कल यानी 15 नवंबर को चुनाव भी होना है। SSP आदित्य कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

इक्वाडोर के गुआयाक्विल शहर की लिटोरल जेल में शनिवार को कैदी आपस में भिड़ गए। लड़ाई में 68 कैदियों की मौत हो गई है। यह हादसा जेल के पैविलियन 2 में हुआ जहां करीब 700 कैदी रखे गए हैं। कैदियों की लड़ाई में विस्फोटकों और चाकू का इस्तेमाल हुआ। गद्दे भी जलाए गए। पुलिस ने बताया कि यह लड़ाई ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़े गुटों के बीच हुई।

इक्वाडोरियन प्रेसिडेंट गिलेरमो लास्सो ने ट्वीट किया कि उन्होंने एक सिक्योरिटी कमेटी को घटना की जांच करने का आदेश दिया है। इक्वाडोर की जेलों में विरोधी गुटों के बीच लड़ाई सामान्य है। इस साल अब तक इन लड़ाइयों में 300 से ज्यादा कैदियों की मौत हुई है। लिटोरल पेनिटेंशियरी में 29 सितंबर को एक और लड़ाई हुई थी, जिसमें 118 कैदियों की मौत हुई थी।

मेक्सिको में घर हुआ गैस एक्सप्लोजन, 1 की मौत और 12 घायल
मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में एक घर में गैस का धमाका होने से 20 साल की युवति की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हो गए। धमाका स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 9:40 बजे पेंसिल नॉर्टे नेबरहुड में हुआ। पुलिस के मुताबिक, धमाके में किसी और घर या किसी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button