50% पैरेंट्स 1 से 5वीं तक के स्कूल खोलने के पक्ष में, अभिभावक मंडल सोशल मीडिया पर करा रहा सर्वे; इधर 9-11वीं के दो छात्र पॉजिटिव

गुजरात में 6 से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू हो जाने से अब स्कूल 1 से 5वीं तक के बच्चों को बुलाने के लिए अभिभावकों के बीच सर्वे करा रहे हैं। दूसरी तरफ उधना के एक स्कूल में 9वीं के दो छात्र पॉजिटिव आ गए हैं। अभिभावक संगठन वाली मंडल ने सोशल मीडिया पर सर्वे शुरू किया है।
इस सर्वे के नतीजे को राज्य सरकार को तब दिखाया जाएगा जब वह प्राइमरी के बच्चों को स्कूल बुलाने का आदेश जारी करेगी। अब तक 2 दिनों के सर्वे में 50% अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार हैं।
हफ्तेभर में दो छात्र पॉजिटिव आए, स्कूल 7 दिन के लिए बंद
उधना में लियो सनग्रेस स्कूल में दो छात्र पॉजिटिव मिले। इस वजह से स्कूल को 7 दिन के लिए बंद करा दिया गया है। शनिवार को 9वीं के एक छात्र का रैपिड टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे एक
हफ्ते पहले ही स्कूल में 11वीं का एक छात्र पॉजिटिव आया था। शनिवार को महानगर पालिक के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल के 54 छात्रों का कोरोना रैपिड टेस्ट किया था।
पांच नए मामले सामने आए
सिविल और स्मीमेर अस्पताल में कोरोना के सिर्फ एक-एक मरीज भर्ती हैं। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीन मरीज संदिग्ध हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। वहीं निजी अस्पतालों में 3 मरीजों का इलाज चल
रहा है। रविवार को शहर के रांदेर जोन में एक, उधना जोन में एक और अठवा जोन में एक-एक संक्रमित मिले।
शहर और ग्रामीण को मिलाकर कुल 5 नए केस आए। शहर का एक मरीज ठीक हुआ है। अब तक 143613 पॉजिटिव आ चुके हैं, 141439 मरीज ठीक हो चुके है। मौत नहीं हुई। इससे मौत का आंकड़ा 2115 पर स्थिर है। मनपा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी रोजाना 11 से 12 हजार जांच हो रही है।